चलो मिलकर करें दिवाली पूजन
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन
जिंदगी का सफर तय करना है
हमें अभिन्न मित्र की जरूरत है
सुलझाएंगे एक दूसरे की समस्याएं
तभी मिलेगी हमें दीपावली का असली आनंद
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन।
दीपावली पर्व का है शुभ संदेश
अन्याय पाप तुम मत करो
जबरदस्ती करना अत्याचार है
तुम रावण नही राम बनो
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन।
सूखे पत्ते सा है यह जीवन
वृक्ष के डाल से झरता जाता है
आशाएं तो बहुत है इस जिंदगी से
पर नादानी न कर दुश्मन बनाने का
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन।
आज बदले की आग लगी है
नफरत का है बोलबाला
घर बार बिखर रहा है
भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाना है
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन।
भाई भाई हो राम लखन जैसा
जो जीने का सबब बन जाएं
एक भाई के दिल में दर्द हो तो
दूसरे भाई का आंखे रो दे
एक दूसरे के लिए खोटी न हो किसी की नीयत
चलो मिलकर करें दिवाली पूजन।
नूतन लाल साहू
Shashank मणि Yadava 'सनम'
14-Nov-2023 08:19 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
14-Nov-2023 08:19 AM
सुन्दर सृजन
Reply
Gunjan Kamal
13-Nov-2023 06:52 PM
👏👌
Reply